किम के बाद उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने किया चीनी दौरा

पेइचिंग
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने अपने चीनी समकक्ष से मंगलवार को मुलाकात की। यह मुलाकात प्योंगयांग के नेता किम जोंग उन के चीन के अचानक किए गए दौरे के एक सप्ताह बाद हुई है। बता दें कि किम इसके बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपतियों से मिलने वाले हैं।

यह मुलाकात कूटनीतिक हड़बड़ी का हिस्सा है जिसने प्योंगयांग के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और उत्तर कोरिया में महीनों से जारी कलह के बीच क्षेत्रीय तनाव को कम किया है।

चीनी विदेश मंत्रालय ने इस मुलाकात की खुलासा किया है और सोशल मीडिया पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की हाथ मिलाते तस्वीर जारी की है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शौंग ने संकेत दिए हैं कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री की मुलाकात छोटी होगी। गेंग ने कहा, ‘मुलाकात से संबंधित ब्योरा सही समय पर उपलब्ध कराया जाएगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें