रेगूलाइजेशन के लिए मीटिंग न होने से कर्मचारी निराश
|एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी व शहर के 4 सरकारी स्कूलों में संविदा पर काम कर रहे प्रफेसरों व टीचरों को शनिवार को बड़ा झटका लगा। यूनिवर्सिटी में रेगूलाइजेशन के लिए होने वाली बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की मीटिंग रद हो गई। इससे यूनिवर्सिटी के प्रफेसर व स्टाफ में रोष हैं। जीबीयू, गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज, सावित्री बाइफूले बालिका इंटर कॉलेज और नोएडा के महामाया इंटर कॉलेज व महामाया बालिका इंटर कॉलेज में कई प्रफेसर, टीचर व कर्मचारी 6 साल से कॉन्ट्रैक्ट पर पर काम कर रहे हैं। ये लोग कई सालों से रेगूलाइजेशन की मांग कर रहे हैं। जीबीयू यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने रेगूलाइजेशन के लिए बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में प्रस्ताव पास कर इसे बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के पास भेजा था। इस संबंध में प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव ने चारों स्कूलों व यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ शनिवार की मीटिंग फिक्स की थी। यह मीटिंग शनिवार को किसी कारण से कैंसल हो गई। मीटिंग कैंसल होने से प्रफेसरों व टीचरों की रेगूलाइजेशन की उम्मीद टूट गई हैं। जीबीयू के रजिस्टार पंकज शर्मा का कहना है कि मीटिंग कैंसल होने के कारण का पता नहीं हैं। उम्मीद है कि जल्द मीटिंग होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।