पहली बार इंडियन नेवी के वॉर शिप से बराक-8 मिसाइल का टेस्ट कामयाब

कोलकाता. इंडियन नेवी ने बुधवार को पहली बार बराक-8 मिसाइल का अपने वॉर शिप आईएनएस कोलकाता से कामयाब टेस्ट किया। यह किसी भी मौसम में 100 किलोमीटर तक मार कर सकती है। इस मिसाइल को डीआरडीओ और इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने मिलकर तैयार किया है।   क्या है इस मिसाइल की टैक्नोलॉजी और पहले क्या थी इसकी रेंज…   – बराक-8 लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (एलआर-एसएएम) टैक्नोलॉजी पर बेस्ड है। – पहले इस मिसाइल की रेंज 70 किलोमीटर ही थी। लेकिन अब यह 100 किलोमीटर हो गई है। – दो साल बाद इस मिसाइल को भारत के सभी वॉर शिप पर तैनात कर दिया जाएगा। – इस प्रोजेक्ट को 2005 में मंजूरी दी गई थी। बजट था 2606 करोड़ रुपए।  – इसे खास तौर पर इंडियन नेवी के वॉर शिप को प्रोटेक्ट करने के लिए तैयार किया गया है।   नेवी का एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम मजबूत हुआ   – नेवी के स्पोक्सपर्सन कैप्टन डी.के. शर्मा ने बताया कि बराक-8 मिसाइल ने आसानी से टारगेट को हिट किया।  – इससे नेवी का एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम मजबूत हुआ है। – इजरायल नेवी भी दो बार बराक-8 का टेस्ट कर चुकी है।   आगे की स्लाइड्स में देखें, PHOTOS…

bhaskar