राजस्थान का पहला विकेट गिरा:लॉकी फर्ग्यूसन ने कैडमोर को बोल्ड किया; जायसवाल को जीवनदान, ग्रीन ने कैच छोड़ा

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 173 रन का टारगेट दिया है। अहमदाबाद में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 9 ओवर में एक विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर हैं। जायसवाल फिफ्टी के करीब हैं। टॉम कोहलर-कैडमोर 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड कर दिया। रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 34 और विराट कोहली ने 33 रन की पारी खेली। कोहली ने IPL में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे लीग के टॉप स्कोरर हैं। रोवमन पॉवेल ने 4 कैच पकड़े। आवेश खान ने 3 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन को 2 विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। RCB Vs RR मैच का स्कोरबोर्ड

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर