योगेंद्र यादव ने AAP सरकार पर लगाए आरोप

नई दिल्‍ली
स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार ने सत्ता में आने के बाद से शराब बेचने के 400 से अधिक लाइसेंस दिए। उन्‍होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में शराब की खपत कम करने का अरविंद केजरीवाल का वादा ढकोसला है।

एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वह जल्दी इन सबसे पर्दा उठाएंगे। कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए आप से निकाले गए यादव ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने नशा मुक्ति अभियानों पर महज 16,000 रुपये खर्च किए। उन्होंने दावा किया कि यह आंकड़ा सरकारी रेकॉर्ड से लिया गया है।

यादव ने कहा कि सरकार ने शराब दुकानों पर चार आरटीआई अर्जियों पर चार अलग-अलग जवाब दिए। लेकिन गहराई से खोजने पर हमें पता चला कि 10 अगस्त तक 399 नए लाइसेंस दिये जा चुके हैं। अब यह 400 को पार कर गए होंगे।

केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए यादव ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि इसी व्यक्ति ने नई शराब दुकानें खोले जाने से पहले अपनी पुस्तक ‘स्वराज’ में लोगों की और खासतौर पर महिलाओं की सहमति लेने को महत्व दिया। यादव ने वह विडियो क्लिप भी दिखाए जिसमें केजरीवाल कथित तौर पर विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान इसी तरह का वादा कर रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi