मौत से जूझ रहे बगदादी को इराक से सीरिया ले गए आतंकी

उफ्रा (तुर्की)। आईएसआईएस चीफ अबु बक्र अल बगदादी को कड़ी सुरक्षा के बीच इराकी शहर मोसुल से करीब 700 किमी दूर सीरिया के रक्का शहर ले जाया गया है। अमेरिकी वेबसाइट 'द डेली बीस्ट' ने यह दावा इस्लामिक स्टेट के डिफेक्टरों के हवाले से किया है। गौरतलब है कि निनेवाह प्रांत के अल-बाज शहर में 18 मार्च को हुए अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में बगदादी बुरी तरह घायल हुआ था।    डिफेक्टरों के मुताबिक, बगदादी के विशेष काफिले को दो हिस्सों में बांटा गया, ताकि अमेरिकी सर्विलांस सैटेलाइट की नजर उसपर न पड़े और गठबंधन सेना के हवाई हमले या ड्रोन हमले से भी उसे बचाया जा सके। इसके अलावा उन 9 डॉक्टरों को भी रक्का ले जाया गया, जो मोसुल में बगदादी का इलाज कर रहे थे। इनमें मोसुल जनरल हॉस्पिटल का एक सीनियर डॉक्टर भी शामिल है।    डॉक्टरों को शुरुआत में रक्का शहर से लगे औद्योगिक जिले अल मिशलब में मौजूद एक मिलिट्री बैरक में रखा गया। इसके बाद उन्हें तीन अलग-अलग समूहों में बांटकर अलग-अलग जगहों पर रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रीढ़ की हड्डी में चोट के चलते बगदादी का बांया…

bhaskar