महंगी कोचिंग के बदले घर पर पढ़कर IAS बनीं श्रद्धा शुक्ला, आत्मविश्वास के दम पर UPSC में पाई 45वीं रैंक

देश में लाखों लोग सिविल सेवा की तैयारी कर अधिकारी बनने का सपने देखते हैं। छत्तीसगढ़ की रहने वाली श्रद्धा शुक्ला ने बिना कोचिंग के ही सिविल सेवा परीक्षा को पास किया और आईएएस अधिकारी बन गई। श्रद्धा शुक्ला आज हजारों बच्चों के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

Jagran Hindi News – news:national