मधेसी प्रदर्शनकारियों ने सीमा के पास वाहनों में तोड़फोड़ की, ट्रक जलाए

काठमांडू

भारत-नेपाल सीमा के पास मधेसी प्रदर्शनकारियों ने जरूरी वस्तुओं को लेकर जा रहे नेपाली वाहनों पर हमला कर दिया और ट्रकों को आग लगा दी। उन्होंने नए संविधान के विरोध में अपना प्रदर्शन जारी रखा हुआ है।

संयुक्त मधेसी फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने जरूरी चीजें काठमांडो ले जा रहे वाहनों पर पेट्रोल बम से हमला किया। रक्सौल सीमा के पास बीरगंज में भवानीपुर चौक पर मंगलवार रात प्रदर्शनकारियों ने तीन वाहनों पर हमला बोल दिया।

बीरगंज में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया और तीन अन्य में तोड़फोड़ की। यह घटना संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के अनुरोध के बावजूद हुई है।

उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर सभी पक्षों से नाकेबंदी खत्म करने की गुजारिश की है क्योंकि नेपाल गंभीर मानीवय संकट की ओर बढ़ रहा है। नेपाल छह महीने पहले आए भयानक भूकंप से उबर रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि नेपाल तेल निगम ने ईंधन की आपूर्ति के लिए वैकल्पिक मार्ग को देखने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल ढाका भेजने का फैसला किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News