मजदूरों पर गिरा जलता हुआ कोयला, 2 लोग झुलसे

सोनभद्र
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार पावर प्लांट में हुई घटना के बाद राज्य सेक्टर के अनपरा पावर प्लांट में एक दर्दनाक घटना हो गई। बंकर फायरिंग के वक्त जलता हुआ कोयला गिरने से 2 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिसके बाद घायलों को वाराणसी ले जाया गया है। घटना के वक्त ज्यादातर मजदूर दूसरी साइड में थे, इसकी वजह से ज्यादा लोग हताहत नहीं हुए।

दरअसल, रोज की तरह गुरुवार को अनपरा तापीय परियोजना में कोयला मिक्सिंग मशीन में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान कोयला मिक्सिंग मशीन में कटिंग करते समय काफी मात्रा में जलता हुआ 2 मजदूरों पर आ गिरा। इसकी वजह से 2 श्रमिक परवेज (30) और प्रमोद (25) गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को आनन-फानन में अनपरा तापीय परियोजना के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

गौरतलब है कि ढाई साल पहले अनपरा की 5 सौ मेगावाट वाली चौथी इकाई का जनरेटर ब्लास्ट हो गया था। इसके बाद अनपरा की छठवीं इकाई से नियमित उत्पादन शुरू होने से पहले ही ब्वायलर की कई ट्यूब पट गई थीं। ऐसी तमाम गंभीर घटनाओं के बावजूद सुधार के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

यूपी समाचार | UP News in Hndi | लेटेस्ट यूपी खबर- Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News