भ्रष्टाचार के आरोपी चीनी जनरल की कैंसर से मौत

पेइचिंग

राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में जांच के घेरे में आने वाले सबसे वरिष्ठ चीनी सैन्य अधिकारी की कैंसर से मौत हो गई। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन में तीनों सैन्य बलों की कमान संभालने वाले शीर्ष सैन्य निकाय केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के पूर्व उपाध्यक्ष शु काईहोउ (71) की रविवार रात एक अस्पताल में मौत हो गई थी।

पिछले साल मार्च में रिश्वत के लिए आरोपों का सामना कर रहे शीर्ष सैन्य अधिकारी शु पर जांच चल रही थी। शीर्ष सैन्य निकाय का नेतृत्व करने वाले पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ के कार्यकाल में वह सीएमसी के उपाध्यक्ष थे।

शु के मामले में अक्टूबर में सैन्य जांच पूरी हो गई और मुकदमा के लिए सभी सबूत पेश किए गए। उन्हें सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) से निलंबित कर सैन्य सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया था। रिश्वत और भ्रष्टाचार के जरिए उन्होंने जो अवैध संपत्ति बनाई थी उसके लिए कानून के तहत कार्रवाई होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times