भारत के कंप्यूटरों की जासूसी करवा रहा है चीन!
| साइबर सिक्यॉरिटी प्रवाइडर फायरआई ने दावा किया कि चीन सरकार समर्थित समूह एपीटी 30 ने संभवत: सरकार के वर्गीकृत नेटवर्क तथा अन्य सरकारी नेटवर्क तक पहुंच बनाई, जिन पर मानक इंटरनेट कनेक्शन के जरिए पहुंचना संभव नहीं है। एपीटी 30 को सबसे लंबे समय से चल रहे आधुनिक जोखिम समूह में माना गया है। भारतीय रिसर्चर्स को भी भारतीय संगठनों में एपीटी 30 की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली है। इसके अलावा फायरआई ने अपने भारतीय ग्राहकों के कंप्यूटर नेटवर्क पर एपीटी 30 मालवेयर अलर्ट की पहचान की है। फायरआई ने दावा किया कि इन संगठनों में भारतीय वैमानिकी व रक्षा कंपनी और एक दूरसंचार कंपनी शामिल हैं। उसने दावा किया कि समूह के योजनाबद्ध तरीके से काम करने और उसके क्षेत्रीय लक्ष्य व मिशन से हमारा यह विश्वास है कि यह संभवत: चीन सरकार प्रायोजित समूह है।
चीन सरकार प्रायोजित एक संदिग्ध समूह करीब एक दशक से अधिक समय से भारत के सरकारी कंप्यूटर नेटवर्क की जासूसी कर रहा है। एक साइबर सिक्यॉरिटी ग्रुप ने सोमवार को यह दावा किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।