बैरक से भागा कैदी, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले की जिला जेल से पेशी पर दीवानी न्यायालय आया कैदी फरार हो गया। इसके बाद शाम को जब फिर से जेल ले जाने की बारी आई तो कैदियों की गिनती शुरू की गई। इस दौरान गिनती में एक कैदी के भागने की पुष्टि हुई तो पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में नगर कोतवाल को मामले से अवगत कराया गया और छानबीन शुरू की गई। इसके बावजूद कोई सुराग नहीं लग सका।

बुधवार को दीवानी न्यायालय बंदी बैरक से चोरी के मामले में लंभुआ थाना क्षेत्र के शिवगढ़ मुसहर का पुरवा गांव निवासी कल्लू मुसहर के बेटे नाटे मुसहर को सीजीएम विजय कुमार आजाद की कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था।

विचाराधीन कैदी के साथ आरक्षी सुनील कुमार सिंह भी था। आरोपी नाटे मुसहर को आरक्षी ने बंदी बैरक में पहुंचाया। इस दौरान नाटे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आई उस पर कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News