बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य, अगर नहीं करते हैं तो क्या होगा?

नई दिल्ली
रिजर्व बैंक ने शनिवार को यह साफ कर दिया है कि बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। ऐंटी-मनी लॉन्ड्रिंग नियमों का हवाला देते हुए आरबीआई ने कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार 31 दिसंबर से पहले खाता लिंक कराना जरूरी है। सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए बैंक पहले ही नया बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड जरूरी कर चुके हैं। क्लिक कर पढ़ें आरबीआई का स्पष्टीकरण…

क्या होगा अगर अकाउंट बंद हो गया?
बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन यानी 31 दिसंबर से पहले तक अगर सुप्रीम कोर्ट का कोई फैसला नहीं आता है तो लिंक न करने पर आपका बैंक खाता बंद होना तय है।
बंद होने के बाद आप आधार कार्ड लिंक करा लेते हैं तो आपका बैंक अकाउंट फिर ऐक्टिव हो जाएगा। वित्त मंत्रालय ने इस बारे में कहा था कि खाता बंद हो जाने पर पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक कराने के बाद ही खाता फिर से खुल पाएगा। हालांकि, मंत्रालय ने यह नहीं साफ किया था कि खाता फिर से ऐक्टिव होने में कितना समय लगेगा।

कैसे चेक करें कि आपका बैंक खाता लिंक है या नहीं
1) आधार की वेबसाइट पर जाएं: www.uidai.gov.in
2) इसके बाद ‘आधार एवं बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस’ पर क्लिक करें।
3) अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड डालें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा।
4) ओटीपी डालें और लॉग इन पर क्लिक करें।
5) लॉग इन के बाद वेबसाइट पर दिखेगा कि आपका आधार नंबर सफलतापूर्वक लिंक हो गया है या फिर नहीं। यह जानकारी आपको आपकी ई-मेल पर भी भेजी जाएगी।

जानें, आधार को अपने बैंक खाते से कैसे जोड़ें

आप रजिस्टर्ड मोबाइल के जरिए भी आधार लिंक के स्टेट्स को जान सकते हैं। इसके लिए आपको यह करना होगा।

1. *99*99*1# पर डायल करें।
2. अपनी आधार संख्या दर्ज करें।
3. यह सुनिश्चित करें कि आपकी ओर से दर्ज की गई आधार संख्या सही है।
4. इसके बाद आपको कन्फर्म होगा कि बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं।

ध्यान रखें
1. इसमें आपको सिर्फ वह अकाउंट नंबर दिखेगा, जिसे आपने सबसे आखिरी में लिंक कराया है।
2. यदि आपके कई बैंक खाते हैं तो किसी भी दूसरे खाते के लिए आपको बैंक से ही संपर्क करना होगा।
3.आप इसके लिए मोबाइल का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं, जब आपका आधार नंबर उससे लिंक हो।

छोटे खातों को छूट
डेडलाइन के बाद भी बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक न करने पर सभी बैंक खाते बंद नहीं हो जाएंगे, कुछ खातों को इससे छूट भी दी गई है। छोटे खाते आधार कार्ड लिंक के बिना भी चलते रहेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times