बेल्ट ऐंड रोड इनिशटिव में जुड़े देशों को चीन ने दिए 50 से अधिक विमान: रिपोर्ट

पेइचिंग
चीन की ‘बेल्ट ऐंड रोड इनिशटिव’ (BRI) के रूप में चर्चित व्यापार मार्ग पहल से जुड़े 8 देशों को 50 से अधिक चीनी विमानों की आपूर्ति की गई है जिनका इस्तेमाल यात्री व माल परिवहन में किया जा सकता है। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने इन विमानों की विनिर्माता कंपनी एवीआईसी हार्बिन एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप (HAIG) के हवाले से यह खबर दी है।

खबर के अनुसार 17 अप्रैल को 2 वाई-12 ई विमान नेपाल को दिए गए। इनका इस्तेमाल घरेलू परिवहन में किया जाएगा। इससे पहले भी नेपाल 2 ऐसे विमान ले चुका है। रिपोर्ट के अनुसार चीन के हार्बिन में स्थित यह कंपनी विभिन्न प्रकार के हल्के विमान व हेलिकॉप्टर बनाती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times