बिन्नी विकल्प है तो पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं: गांगुली

कोलकाता

भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकती है अगर स्टुअर्ट बिन्नी गेंदबाजी हरफनमौला के रूप में विकल्प हों। गांगुली ने कहा, ‘आपको हालात के अनुरुप फैसला लेना होगा। अतीत में भी भारत ने पांच गेंदबाजों के साथ खेला है। यह अच्छा विकल्प है बशर्ते पांचवें गेंदबाज के रूप में विकल्प स्टुअर्ट बिन्नी हों।’

गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद सीरीज जीतने के लिये टीम की तारीफ की। उन्होंने शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर एक किताब के विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा, ‘यह शानदार जीत है। जिस तरह से एक मैच हारने के बाद टीम ने वापसी की, वह बड़ी उपलब्धि है। यदि ऐसे ही खेलते रहे तो भविष्य में जरूर जीतेंगे।’

उन्होंने कलाम के बारे में कहा, ‘आपको जीवन में प्राथमिकताएं तय करनी होती हैं। आप कैसे जीवन जीते हैं, वह अहम है और उन्होंने अपनी जिंदगी छात्रों के साथ बिताई और उन्हीं के बीच दम भी तोड़ा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times