बिना गहनों के ऐसे दिखते थे बप्पी लाहिड़ी, 3 साल की उम्र में सीखा तबला

मुंबई: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक माने जाने वाले बप्पी लाहिड़ी 63 साल के हो गए हैं। 27 नवंबर, 1952 को कोलकाता में जन्मे बप्पी का बचपन से म्यूजिक की ओर रुझान रहा। बचपन से बप्पी के खून में म्यूजिक दौड़ता था और तीन साल की उम्र से ही उन्होंने तबला बजाना सीख लिया था। बप्पी को डिस्को सॉन्ग का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा। फिल्म इंडस्ट्री के सभी बेहतरीन म्यूजिक कम्पोजर बप्पी दा की प्रतिभा के कायल हैं।   बप्पी दा की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि वह हमेशा सोने के भारी-भरकम जेवरों से लदे रहते हैं। वह अपने हाथों और उंगुलियों में भी अंगूठी और कड़े पहने रखते हैं। अपने इसी वेश की वजह से वह लोग की नजरों में बने रहते हैं। 80 के दशक से अब तक बप्पी दा ने कई बेहतरीन गानों का म्यूजिक कम्पोज किया है। उनकी आवाज में गाए गए गाने खूब पॉपुलर हुए है।      बॉलीवुड को रॉक और डिस्को से रू-ब-रू कराकर पूरे देश को अपनी धुनों पर थिरकाने वाले बप्पी लाहिड़ी के 63वें जन्मदिन पर dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है उनकी लाइफ से जुडी़ कुछ खास और दिलचस्प बातें… जानने…

bhaskar