बागपत: पुलिस छापे में एक घर से डेढ़ क्विंटल ‘मीट’ मिलने से इलाके में तनाव

बागपत
यूपी के बागपत में पुलिस ने छापा मार कर कथित रूप से गोवंशीय पशु का करीब डेढ़ क्विंटल मांस बरामद किया है। इतनी मात्रा में मांस बरामद होने से इलाके में तनाव है। पुलिस ने घर से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना बागपत के गौसपुर गांव की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजीज-उल-हक ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने गत मंगलवार को सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र स्थित गौसपुर गांव निवासी नाजिम के मकान पर छापा मारकर करीब डेढ़ क्विंटल संदिग्ध गोमांस बरामद किया। इसके अलावा पुलिस को वहां से खून से सने चाकू और चापड़ आदि भी मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में वकीला (60) और उसके पड़ोसी तालिब (22) को गिरफ्तार किया है। उनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है।

अभियुक्तों के खिलाफ गोवध निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हक के अनुसार बरामद मांस के नमूने लेने के बाद उसे जमीन में दबा दिया गया। उनके मुताबिक पशु चिकित्सकों को संदेह है कि वह गाय या गोवंशीय पशु का मांस है। इस बीच, घटना की सूचना पर बजरंग दल समेत अन्य हिन्दू संगठनों में गहरा आक्रोश है। बजरंग दल के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम बहुल गौसपुर गांव पहुंचकर गोवध के खिलाफ नारेबाजी की।

हालात के मद्देनजर इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बजरंग दल नेताओं ने इस संबंध में गुरुवार को पुलिस अफसरों से मुलाकात करके गोवध की घटनाओं पर कड़ाई से काबू पाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिले में इससे पहले भी गोवध की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस गोकशी में लिप्त लोगों के साथ सख्ती से पेश नहीं आ रही है। अगर ऐसी घटनाओं पर काबू नहीं पाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार