बढ़ा दिए पेट्रोल-डीजल के दाम, हुआ 4 रूपए महंगा

हैदराबाद। देशभर में जहां पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए गए हैं वहीं आंध्रप्रदेश बढ़ा दिए गए हैं। आंध्र्रप्रदेश सरकार ने गुरूवार रात से पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त टैक्स बढ़ा दिया है। टैक्स लगाने से पेट्रोल और डीजल के दामों में 4-4 रूपए की बढ़ोत्तरी हो गई। गुरूवार को विशाखापट्टनम में पेट्रोल का भाव 63.31 रूपए प्रति लीटर और डीजल का 49.17 रूपए प्रति लीटर था। अब ये कीमतें बढ़ेेगी। सरकार के आदेश के अनुसार पेट्रोल पर वैट 31 प्रतिशत और डीजल पर 22.25 प्रतिशत है। अतिरिक्त वैट लगाने से सरकार को प्रतिवर्ष 180 करोड़ रूपए का मुनाफा होगा। कमर्शियल टैक्स विभाग के वैट दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है।

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest