नोटबंदी: चढ़ावे के लिए नए तरीके अपना रहे मंदिर, एटीएम खोलने पर विचार

कोलकाता
नोटबंदी का असर देश के सबसे ज्यादा चढ़ावा पाने वाले मंदिरों पर बहुत अधिक पड़ा है। कई मंदिरों में डोनेशन पाने के कई नए तरीके निकाले हैं। कुछ ने मंदिर में ही एटीएम खुलवा दिया है तो कोई ई-वॉलिट शुरू कर चुका है।

कुछ मंदिरों ने 500 और 1000 के नोट न चढ़ाने के बोर्ड लगा दिए थे वहीं कुछ मंदिर ये नोट ले रहे थे। पुरी के जगन्नाथ मंदिर में सेवकों को चेक के द्वारा पेमेंट दी जाएगी। जिससे कैश ट्रांजेक्शन्स कम से कम हों। मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर और गुजरात के सोमनाथ मंदिर ने पेटीएम के जरिए डोनेशन लेने शुरू कर दिए हैं।

सिद्धिविनायक मंदिर प्रशासन ने बताया, ‘हम अब 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं ले रहे हैं। हमारा औसत कलेक्शन 6 लाख रोजाना से गिरकर 3.5 लाख रुपए तक आ गई है।’ मंदिरों को अपने प्रांगण में ही एटीएम खोलने पर विचार किया है इसके लिए कई बैंकों के साथ मंदिर प्रशासन ने बात भी की है। वहीं अभी के लिए पेटीएम जैसे ई-वॉलिट इस्तेमाल करने पड़ रहे हैं।

श्री सोमनाथ मंदिर ने पुराने नोट लेने से मना कर दिया है। अब मंदिर कार्ड, चेक और डिमांड ड्राफ्ट के जरिए ही डोनेशन ले रहे हैं। वहीं तिरुपति मंदिर ही संभवत इकलौता मंदिर है जिसे नोटबंदी से कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। मंदिर के प्रवक्ता ने बताया, ‘आमतौर पर हमें 3 करोड़ के आसपास चढ़ावा मिलता था। मंगलवार को मंदिर में 4 करोड़ से ज्यादा चढ़ावा था।’

इसका एक कारण यह भी है कि मंदिर ने पुराने नोट लेने संबंधी कोई रोक नहीं लगाई है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि वह 30 दिसंबर के बाद भी चढ़ावे में पुराने नोट नहीं लेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business