बजट बढ़ाने के बाद भी अस्पतालों की हालत खराब: मनोज तिवारी

नई दिल्ली
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने हेल्थ का बजट डेढ़ गुना कर दिया है, इसके बावजूद भी वह हेल्थ के मामले में फेल साबित हो रही है। यही वजह है कि अब सरकार प्राइवेट अस्पतालों का सहारा ले रही है। तिवारी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने सभी अस्पतालों में सभी दवाएं फ्री मुहैया कराने और अपने सभी अस्पतालों को एम्स की तर्ज पर सुपर स्पेशिऐलिटी बनाने के दावे किए थे। सरकार का करीब आधा कार्यकाल पूरा हो चुका है। अब सरकार निजी अस्पतालों के जरिए हेल्थ सेवाएं लेने की बात कर रही है, जो पूरी तरह से छलावा है।

तिवारी ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतेन्द्र जैन के कई फर्जीवाड़ों और हवाला कारोबार की जानकारी सार्वजनिक हुई है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि निजी अस्पतालों के माध्यम से जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने का यह खेल नया भ्रष्टाचार का अवसर देना है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार की घोषणा उतना ही हसीन धोखा है जैसा मोहल्ला क्लीनिक खोलने के नाम पर दिया गया था। जिस तरह आज मोहल्ला क्लीनिक की सेवाएं लगभग ठप हो चुकी हैं उसी तरह यह निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर जनता को दिया गया शिगूफा भी बहुत जल्दी धोखा साबित होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi