बच्चों को लेकर मिशेल ओबामा ने ट्रंप प्रशासन की आलोचना की
|अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने वाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार डॉनल्ड ट्रंप पर बड़ा हमला बोला है। स्कूलों में बच्चों के खानपान की अपनी नीति को लेकर उन्होंने ट्रंप प्रशासन की आलोचना की। उन्होंने ट्रंप पर बच्चों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाया। वॉशिंगटन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘मांएं इसको लेकर चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सोचिए कि यह कितना उचित है कि कोई (ट्रंप) आपके बच्चों को लेकर बकवास कर रहा है।’ मिशेल ने आगे कहा, ‘अगर कोई ऐसा कर रहा है तो इसका मतलब है कि वे आपके बच्चों की चिंता नहीं करते।’
मिशेल की ये टिप्पणियां अमेरिका की ऐग्रीकल्चर सेक्रटरी सोनी पर्ड्यू की उस घोषणा के बाद आई हैं जिसमें उन्होंने नैशनल स्कूल लंच प्रोग्राम में बदलाव करने की बात कही थी। इस मुद्दे पर शुक्रवार को मिशेल ने ट्रंप प्रशासन को लेकर कहा कि ‘उनके साथ दिक्कत क्या है?’ मिशेल ने कहा, ‘आपको रुकना होगा और सोचना होगा, आप क्यों नहीं चाहते कि हमारे बच्चों को स्कूल में अच्छा खाना मिले?’
दरअसल रिपब्लिकन सदस्यों (ट्रंप के पक्ष के लोग) का कहना है यह प्रोग्राम काफी महंगा है और इसके परिणामस्वरूप बच्चों को स्कूल में देने वाले खाद्य पदार्थों में कमी आई है। यह प्रोग्राम मिशेल के कैंपेन का अहम हिस्सा था जिसका मकसद बच्चों में बढ़ते मोटापे पर काम करना था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें