नाबालिग बच्चों के साथ सेक्स करने पर महिला को 15 साल जेल की सजा

न्यू यॉर्क
38 साल की एक महिला को 2 नाबालिग लड़कों के साथ सेक्स करने के लिए 15 साल जेल की सजा सुनाई गई है। दोषी महिला खुद 2 बच्चों की मां है। उसपर दोनों नाबालिग लड़कों को स्नैपचैट पर अपनी नंगी तस्वीर भेजकर उन्हें लुभाने का आरोप भी साबित हुआ है। मिशिगन में रहने वाली ब्रुक लेजिन्स को दोनों नाबालिगों के साथ यौन अपराध करने का दोषी पाते हुए अदालत ने उसे 15 साल जेल की सजा सुनाई। जिस समय यह घटना हुई, उस समय दोनों पीड़ित लड़कों की उम्र 14 और 15 (क्रमश:) साल की थी।

लेजिन्स ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अदालत से माफी मांगी। उसने बताया कि 15 साल के पीड़ित के साथ उसने ओरल सेक्स किया था। वहीं, 14 साल के पीड़ित लड़के के साथ उसने सेक्स करने की बात कबूल की। एक स्थानीय अखबार के मुताबिक, जून में लेजिन्स ने अदालत के सामने यह बात कबूल की थी। पीड़िता ने दोनों बच्चों को अनैतिक मकसद के लिए इस्तेमाल करने की भी माफी मांगी। साथ ही, दोनों बच्चों को अश्लील तस्वीरें भेजने का अपराध भी उसने कबूल किया।

दोनों पीड़ितों में से एक पीड़ित लड़के की मां ने अदालत को बताया कि उनके बेटे से मिलने के लिए लेजिन्स ने किस हद तक कोशिश की। उनका कहना है कि लेजिन्स के साथ सेक्स करने और इस यौन शोषण के कारण उनके बेटे पर बहुत गहरा असर पड़ा है। पीड़ित की मां ने कोर्ट को भेजे गए अपने बयान में लेजिन्स का जिक्र करते हुए कहा, ‘तुमने कई बार जान-बूझकर मेरे बेटे से मिलने की कोशिश की, उससे मिलने के हालात तैयार किए। तुम चुपके से अपने घर से बाहर निकलती थी, अपना कार स्टार्ट करती थी, अपने पति और बच्चों को घर पर छोड़ देती थी और मेरे बेटे के पिता के घर जाती थी। तुम आधी रात को और सुबह के 4 बजे ऐसा करती थी। तुम वहां ड्राइववे में मेरे बेटे का इंतजार करती थी और फिर उसका यौन शोषण करने के बाद वहां से निकल जाती थी।’ पीड़ित की मां ने अपने बयान में लेजिन्स से सवाल पूछा, ‘तुम्हें कभी यह फिक्र नहीं हुई कि तुम मेरे बेटे के साथ कितना गलत कर रही हो? उसको कितना नुकसान पहुंचा रही हो?’

पीड़ित की मां ने बताया कि इस हादसे का उनके बेटे पर बहुत बुरा असर पड़ा है। उसे काउंसलिंग करानी पड़ रही है। उसके क्लास के साथी छात्रों को भी इस बारे में पता है और उन्हें लगता है कि अपनी उम्र से इतनी बड़ी वयस्क महिला के साथ सेक्स करना बेहद ‘कूल’ है। लेजिन्स ने सजा सुनाए जाते समय कोर्ट से कहा कि उसे अपने किए पर बेहद अफसोस है। उसने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अफसोस है।’ लेजिन्स ने आगे कहा, ‘मेरा परिवार मेरे लिए सबकुछ है। मैंने यह सब करके उन्हें बहुत तकलीफ दी है। मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता मेरे दोनों बच्चे थे और मैंने जिस तरह उनका ध्यान रखा, वैसे कोई नहीं रख सकता है। अब मैं उनके साथ नहीं रह सकूंगी और उनकी देखभाल नहीं कर सकूंगी। यह सोचकर ही मैं नाउम्मीद महसूस कर रही हूं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें