फिर गलत बोल गए मोदी? खादी की बिक्री दोगुन नहीं सिर्फ 6% बढ़ी

नई दिल्ली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मोदीजी के दावे और घोषणाएं कभी सच भी होंगी या नहीं।

नीतीश कुमार ने इस आरोप का आधार मन की बात में प्रधानमंत्री की ओर से किए गए एक दावे को बनाया है। मोदी ने कहा था कि पिछले एक साल में खादी की बिक्री दोगुनी हो गई है लेकिन कुछ आंकड़ों खुलासा हुआ है कि बिक्री में सिर्फ 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

नीतीश कुमार का ट्वीट है, ‘खादी की बिक्री दोगुनी नहीं हुई है। यह सिर्फ 6 फीसदी बढ़ी है। पता नहीं मोदीजी घोषणाएं और दावों में कभी सही तथ्य कहेंगे या नहीं!’

मोदी ने बीते रविवार मन की बात कार्यक्रम में एक नहीं बल्कि दो बार यह बात कही थी। उन्होंने कहा कि 2014 में की गई उनकी अपील का असर हुआ है कि खादी की बिक्री दोगुनी हो गई है।

लेकिन आधिकारिक आंकड़े प्रधानमंत्री के इस बयान का साथ नहीं देते। 2013-14 की तुलना में 2014-15 में खादी की बिक्री में सिर्फ 5.91% की बढ़ोतरी हुई है। इतनी बढ़ोतरी तो पिछले साल भी हुई थी। 2012-13 की तुलना में 2013-14 में 5.82% की वृद्धि दर्ज की गई थी।

मोदी ने मन की बात में कहा था, ‘लोगों से मैंने आग्रह किया था कि खादी खरीदिए। आज मैं बड़े संतोष के साथ कहता हूं कि पिछले एक वर्ष में करीब-करीब खादी की बिक्री डबल हुई है।’

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2013-14 में 1081.04 करोड़ रुपये की खादी बिकी थी और 2014-15 के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक 1144.9 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है जो सिर्फ 5.91 फीसदी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times