पैसों के लिए सड़कों पर परफॉर्म करते थे \’नट्टू काका\’, \’तारक मेहता..\’ ने बदली Life

मुंबई.  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल (दिलीप जोशी) की दुकान में नौकर के रोल में नजर आ रहे घनश्याम नायक करीब 55 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 200 गुजराती और हिंदी फिल्मों के साथ 350 हिंदी सीरियल्स में काम कर चुके नायक की मानें तो कभी पैसे कमाने के लिए वे सड़कों पर परफॉर्म किया करते थे। dainikbhaskar.com से खास बातचीत में नायक ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की। 3 रुपए के लिए करना पड़ता था 24 घंटे काम… –  नायक बताते हैं, “ एक दौर था, जब सिर्फ 3 रुपए के लिए मुझे 24 घंटे काम करना होता था।" – “ईमानदारी से कहूं तो 10-15 साल पहले हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा पैसा नहीं मिलता था। इनफैक्ट कभी-कभी हमें हमारी फीस भी नहीं मिल पाती थी। तब मैं अपने पड़ोसियों से पैसे उधार लेकर घर का किराया और बच्चों की स्कूल फीस भरता था।" – “मैंने अपनी पूरी जिंदगी स्ट्रगल में लगा दी। हालांकि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करने के बाद मेरी लाइफ में ठहराव आ गया। मैंने पैसा कमाना शुरू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं…

bhaskar