पूर्ण राज्य का दर्जाः शीला ने केजरीवाल को PM के पास जाने की दी सलाह

नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में गतिरोध के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाने और प्रदर्शन के बदले पूर्ण राज्य का दर्जा मांगने की सलाह दी। दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित ने कहा, ‘पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग केवल संसद में पूरी हो सकती है, क्योंकि केवल संसद को संविधान में बदलाव करने का अधिकार होता है।’

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है, उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री के पास संविधान में बदलाव करने का कोई अधिकार नहीं है। अगर केजरीवाल पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग करते हैं, तो उन्हें संसद या प्रधानमंत्री के पास जाना चाहिए।’

शीला ने कहा कि उनकी पार्टी ने भी दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग की थी। उन्होंने कहा, ‘लेकिन तब हमें अहसास हुआ कि देश की राष्ट्रीय राजधानी होने के तौर पर, शहर की सरकार (सिटी गवर्मेंट) को दिल्ली पुलिस और जमीन पर नियंत्रण नहीं दिया जा सकता।’

शीला दीक्षित ने आप पर विफलताओं को छुपाने के लिए प्रदर्शन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘वे लोग हर मोर्चे पर विफल हो गए हैं और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए उपराज्यपाल के घर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।’

शीला ने केजरीवाल को शहर में ‘गतिरोध’ उत्पन्न करने का भी जवाबदेह ठहराया और कहा, ‘‘मैंने किसी भी चुनी हुई सरकार को इस तरह से प्रदर्शन करते हुए नहीं देखा। मुझे नहीं पता वे लोग क्या छुपाने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे प्रदर्शनों के पीछे उनका उद्देश्य क्या है।’

उन्होंने कहा, ‘हमने बीजेपी सरकार के अधीन भी 6 वर्षों तक काम किया, लेकिन कभी भी ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई। इस बीच हमने 1998-2004 के बीच लगभग 1 लाख वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित किया। हम शहर में जल सुधार लेकर आए।’

उप राज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में केजरीवाल और उनके कैबिनेट सहयोगियों का धरना शुक्रवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनशन का यह क्रमश: तीसरा और दूसरा दिन है। बीजेपी के नेता भी दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल के धरने के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News