पुरानी दिल्ली में दहशत, दुकानदार बोर्ड उतारने में लगे

रामेश्वर दयाल, नई दिल्ली

पुरानी दिल्ली में आजकल दहशत का माहौल है। बाजारों के दुकानदार आजकल तनाव में दुकानदारी कर रहे हैं। उन्हें हमेशा डर सता रहा है कि पता नहीं कब एमसीडी वाले आ जाएं और उनके दुकानों के खिलाफ एक्शन कर दें। इस डर से दुकानदार खुद ही दुकानों के बोर्ड उतार रहे हैं। वे इस बात से भी परेशान हैं कि दुकानों के साइन बोर्ड लगाने की कोई नीति निर्धारित नहीं है, जिससे उनके सामने समस्याएं खड़ी हो रही हैं।

पुरानी दिल्ली के कल नई सड़क एरिया में यह अफवाह फैल गई कि अतिक्रमण दस्ता आने वाला है। समस्या यह है कि दुकानदार अपनी दुकान बंद करके भी नहीं जा सकते, क्योंकि उन्हें डर रहता है कि पता नहीं अतिक्रमण के नाम पर दुकान का कौन सा हिस्सा धराशायी कर दिया जाए। साड़ी दुकानदार रमेश गोयल का कहना था कि पूरे दिन बाजार में तनाव रहा। इसके चलते हम दुकानदारी भी नहीं कर पाए। फोन पर हमारे पास यह इत्तला आती रहती है कि एमसीडी वाले फलां बाजार में पहुंच गए हैं, अब वहां पहुंचने वाले है। इसके चलते पूरी पुरानी दिल्ली तनाव और दहशत का माहौल चल रहा है।

अतिक्रमण हटाओ दस्ते का दुकानदारों पर इतना अधिक डर भर चुका है कि लोग अपनी दुकानों के खुद ही बोर्ड हटाने में लगे हैं। कल डर के मारे सदर बाजार, चावड़ी बाजार, लाल कुआं इलाके में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बोर्ड हटा दिए। चावड़ी बाजार के दुकानदार मयंक मल्होत्रा के अनुसार हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि बोर्ड का क्या साइज होना चाहिए, इसलिए हमने बोर्ड ही उतार के एक तरफ रख दिया। उन्होंने कहा कि हमारी देखा-देखी बाजार में और दुकानदारों ने भी बोर्ड उतारने शुरू कर दिए हैं।

बोर्ड के साइज को लेकर नॉर्थ दिल्ली के रिहायशी इलाकों में दुकानदारों के हितों की लड़ाई लड़ने वाले नॉर्थ दिल्ली रेजिडेंट्स वेलफेयर फेडरेशन ने नॉर्थ एमसीडी में आरटीआई लगाकर उसका जबाव मांगा। फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक भसीन के अनुसार हमें सिर्फ इस बात की जानकारी दी गई कि बोर्ड का साइज तीन फुट चौड़ा और नौ फुट लंबा होना चाहिए। हमने आरटीआई में यह भी पूछा था कि बोर्ड किस कलर का होना चाहिए, उसका दुकान से प्रोजेक्टन कितना आगे-पीछे होगा और उस पर किस तरह से लिखा जा सकता है। इस बात की कोई जानकारी आरटीआई में नहीं दी गई। ऐसे में दुकानदार को कैसे जानकारी मिल पाएगी कि वह अपनी दुकान का बोर्ड कैसे लगाए। पुरानी दिल्ली के ही खारी बावली सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव बत्रा का कहना है कि एमसीडी ने अपने एक्शन में कई दुकानों के शटर तक तोड़ दिए थे। दुकानदारों ने हजारों रुपये खर्च कर उन्हें ठीक करवाया हम अभी भी दहशत में हैं कि कहीं दोबारा एक्शन न हो जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News