पुतिन ने कहा- सीरिया में रशियन आर्मी के रास्ते में जो आएगा, उसे तबाह कर देंगे

मॉस्को. रशियन प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि सीरिया में उनकी आर्मी के रास्ते में जो भी आएगा, उसे वे कड़ा सबक सिखाते हुए तबाह कर देंगे। उन्होंने शुक्रवार को मॉस्को में डिफेंस मीटिंग के दौरान यह बात कही। बता दें कि पिछले महीने तुर्की ने सीरिया में रशियन फाइटर जेट मार गिराया था। पुतिन की धमकी को इसी का रिएक्शन माना जा रहा है।   पुतिन ने क्या कहा?   – फ्री सीरियन आर्मी के 5,000 मेंबर गवर्नमेंट ट्रूप्स के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ लड़ रहे हैं।  – लेकिन सीरिया में मौजूद जिहादी हमारे लिए बड़ा खतरा हैं। – हमारी आर्मी या इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी ग्रुप को तबाह कर दिया जाएगा। – मैं रशियन आर्मी को इसके लिए ऑर्डर देता रहा हूं। सीरिया के कितने हिस्से में आईएस का कब्जा?   – रूस के डिफेंस मिनिस्टर सर्गे शोइगु ने बताया कि इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के 70 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर रखा है। – आईएस के 60,000 फाइटर इराक और सीरिया में लड़ रहे हैं।    रूस ने ISIS ठिकानों पर पहली बार दागीं सबमरीन मिसाइलें   – बीते बुधवार रूस ने…

bhaskar