पहले दिन ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से आगे निकली ‘मडगांव एक्सप्रेस’:ओपनिंग डे पर कमाए 1.63 करोड़, रणदीप की फिल्म को मिला मराठी ऑडियंस का सपोर्ट

इस शुक्रवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुईं। रणदीप हुड्डा स्टारर ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और कुणाल खेमू निर्देशित ‘मडगांव एक्सप्रेस’। दोनों ही फिल्मों ने लगभग मिला-जुला कलेक्शन किया। इन दाेनों ही फिल्मों के जरिए दो बॉलीवुड एक्टर्स ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है। मराठी शोज को मिली 100% ऑक्यूपेंसी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने ओपनिंग डे पर देशभर में 1 करोड़ 10 लाख रुपए कमाए। इसकी टोटल ऑक्यूपेंसी 15.40% रहीं। फिल्म के मराठी शोज को 100% ऑक्यूपेंसी के साथ मराठी ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। मुंबई में फिल्म के तकरीबन 300 शोज किए गए जहां इसे 19.25% ऑक्यूपेंसी मिली। वहीं पुणे में 29.75% ऑक्यूपेंसी मिली है। सबसे ज्यादा 44.33% की ऑक्यूपेंसी इस फिल्म को चेन्नई में मिली, जहां इसके सिर्फ 4 शोज होस्ट किए गए। वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया। ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने यूथ ऑडियंस को खींचा वहीं ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने पहले दिन देशभर में 1 करोड़ 63 लाख रुपए का बिजनेस किया। इस फिल्म की टोटल ऑक्यूपेंसी 11.8% रही। इस कॉमेडी फिल्म ने सबसे ज्यादा यूथ को अट्रैक्ट किया। यह बतौर डायरेक्टर कुणाल की पहली फिल्म है। इसमें दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही लीड रोल में नजर आ रहे हैं। IPL के ओपनिंग डे पर रिलीज हुईं दोनों फिल्में ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो दोनों ही फिल्में आईपीएल के ओपनिंग डे पर रिलीज हुईं हैं। इससे भी इनकी कमाई पर फर्क पर पड़ा है। उम्मीद है कि दोनों आने वाले दिनों में और बेहतर परफाॅर्म करेंगी। ‘योद्धा’ ने आठवें दिन कमाए 90 लाख दो नई फिल्मों के रिलीज होने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ का असर भी फीका पड़ गया। फिल्म ने फर्स्ट वीक में 26 करोड़ 9 लाख रुपए कमाए थे। अब आठवें दिन इसने 90 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26 करोड़ 99 लाख रुपए हो चुका है। ‘शैतान’ की निगाहें वर्ल्डवाइड 200 करोड़ पर ‘शैतान’ ने दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 36.08 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इसके साथ ही इस फिल्म का टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन 177 करोड़ 68 लाख और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 168 करोड़ 42 लाख रुपए हो चुका है। ‘आर्टिकल 370’ ने कमाए 106.40 करोड़ इससे पहले रिलीज हुई यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ ने देश में चौथे हफ्ते में भी 4 करोड़ 77 लाख रुपए कमाए हैं। इसके साथ ही इस फिल्म ने 106 करोड़ 40 लाख का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। वहीं देश में इसने 78 करोड़ 33 लाख रुपए का बिजनेस किया। ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के रिव्यू यहां पढ़ें… मूवी रिव्यू- स्वातंत्र्य वीर सावरकर:रणदीप हुड्डा ने सावरकर के रोल में खुद को झोंका; राजनीतिक दलों को खटक सकते हैं कुछ डायलॉग्स फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर आज रिलीज हो गई है। वीर सावरकर की जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 58 मिनट है। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 5 में 3.5 स्टार रेटिंग दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें… मूवी रिव्यू- मडगांव एक्सप्रेस:डायरेक्टोरियल डेब्यू में कुणाल खेमू चमके; दिव्येंदु शर्मा और प्रतीक गांधी की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त; फिल्म देख लोट-पोट हो जाएंगे दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी स्टारर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस रिलीज हो गई है। कॉमेडी जॉनर इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 23 मिनट है। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 5 में पूरी खबर यहां पढ़ें…

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर