परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे अश्विन, रहाणे और पुजारा; कोरोनाकाल में पहली सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है। गुरुवार को सिडनी पहुंची टीम को अब 14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। हालांकि, प्लेयर्स इस दौरान प्रैक्टिस कर सकेंगे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय खिलाड़ी और उनके परिवार वालों की फोटो शेयर की।

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी पहुंचे टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन।

न्यू साउथ वेल्स सरकार ने इंडियन टीम को क्वारैंटाइन पीरियड के दौरान ट्रेनिंग करने की इजाजत दी है। टीम ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में प्रैक्टिस कर सकेगी।

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, पत्नी रीवा सोलंकी और बेटी निध्याना के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे।

ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क को बायो-बबल में भी कन्वर्ट किया गया है। रोहित शर्मा फिलहाल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। वे टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को जॉइन करेंगे।

भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी।

वन-डे मैचों से होगी दौरे की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। पहले दो वन-डे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला कैनबरा में 2 दिसंबर को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज सिडनी और कैनबरा में ही खेली जाएगी। पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में होगा। उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी। वहां बचे हुए दो मैच खेले जाएंगे।

सिडनी पहुंचे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कुछ यूं नजर आए। यह सीरीज इनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

17 दिसंबर से खेले जाएंगे टेस्ट मैच

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में डे-नाइट होगा। यह 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी तक होगा।

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे, पत्नी राधिका धोपावकर और बेटी आर्या के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे।

बच्चे के जन्म के लिए दौरा बीच में छोड़ेंगे विराट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे और बाकी बचे 3 टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी। कोहली ने अगस्त में ट्वीट किया था- जनवरी 2021 में हम दो से तीन हो जाएंगे।

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा पत्नी पूजा पाबरी और बेटी अदिति पुजारा के साथ सिडनी पहुंचे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। BCCI की मेडिकल टीम ने रोहित की फिटनेस का आंकलन करने के बाद उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया। लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में वे नहीं खेलेंगे।

संजू सैमसन के लिए भी यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। IPL में वह शानदार फॉर्म में थे।

संजू सैमसन को टी-20 के बाद वनडे टीम में भी शामिल किया गया। जबकि, वरुण चक्रवर्ती कंधे की चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए। तेज गेंदबाज टी. नटराजन को उनकी जगह टी-20 टीम में शामिल किया गया।

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रविचंद्रन अश्विन, पत्नी प्रीति नारायण और दोनों बेटियां अद्या और अकीरा के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे।

Dainik Bhaskar