नॉर्थ कोरिया की US को धमकी- एक इंच भी आगे बढ़े तो न्यूक्लियर अटैक कर देंगे

सिओल. नॉर्थ कोरिया ने एक वीडियो जारी कर अमेरिका को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है। इस वीडियो का टाइटल ही ‘लास्ट चांस’ या आखिरी मौका है। वीडियो में एक सबमरीन से लॉन्च किया गया बैलेस्टिक मिसाइल दिखाया गया है जो वॉशिंगटन को तबाह कर देता है। हिस्ट्री से होती है शुरुआत…..     – चार मिनट के इस वीडियो की शुरुआत में यूएस-कोरियन रिलेशन हिस्ट्री दिखाई गई है। – आखिर में वॉशिंगटन के लिंकन मेमोरियल के सामने न्यूक्लियर मिसाइल गिरते दिखाए गए हैं।   – मिसाइल से लिंकन मेमोरियल तबाह होते दिखाया गया है। इसके बाद कोरियन लैंग्वेज में मैसेज फ्लैश होता है, ‘अगर अमेरिका एक इंच भी हमारी तरफ बढ़ा, तो हम फौरन न्यूक्लियर अटैक कर देंगे।' – बता दें कि जनवरी में हाइड्रोजन बम टेस्ट के बाद से नॉर्थ कोरया कई शॉर्ट और लॉन्ग रेंज मिसाइल टेस्ट कर चुका है। वो साउथ कोरिया और यूएस पर कई बार हमले की वॉर्निंग भी दे चुका है।    नॉर्थ कोरिया ने फिर दागीं मिसाइलें, पर जगह नहीं बताई    – नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को फिर मिलिट्री ड्रिल की। इसमें मिसाइलें दागी गईं। फोटोज भी जारी…

bhaskar