नेपाल में मधेशियों के साथ त्रिपक्षीय बातचीत रद्द

काठमांडू
नेपाल सरकार, विपक्षी नेपाली कांग्रेस और भारतीय मूल के मधेशियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता बुधवार को रद्द कर दी गई, क्योंकि तकरीबन तीन महीने से चल रहे राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए आंदोलनरत मधेशी नेता बैठक में नहीं आए।

बालूवा टार में प्रधानमंत्री कार्यालय में मधेशी फ्रंट के शीर्ष नेताओं के नहीं आने के बाद बैठक रद्द कर दी गई। प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने ट्विटर पर लिखा कि बुधवार की बातचीत रद्द कर दी गई और गुरुवार को तीनों महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक के बाद बातचीत की अगली तारीख तय की जाएगी।

भारतीयों के साथ मजबूत सांस्कृतिक और पारिवारिक जुड़ाव वाले मधेशियों ने दक्षिणी नेपाल में आम हड़ताल की हुई है, जिससे ईंधन और अन्य जरूरी सामानों की भारी किल्लत हो गई है।

मधेशी नेताओं ने सरकार को 11 सूत्री मांग सौंपी और दोनों पक्षों के बीच इस संबंध में चर्चा हुई। प्रांतों को फिर से चिह्नित करने, आबादी और आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर चुनावी निर्वाचन क्षेत्र तय करने सहित कुछ मांगें हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News