निलंबित रक्षा उत्पादन फर्म ने किया बैंक से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, सीबीआई ने किया एफआईआर दर्ज

मामले की एफआईआर में कहा गया है कि इंडियन बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एडिगियर इंटरनेशनल ने अपने साझेदारों/गारंटरों के माध्यम से बेईमान इरादे से और अज्ञात लोक सेवकों और अज्ञात निजी व्यक्तियों के साथ आपराधिक साजिश रचकर इंडियन बैंक (तत्कालीन इलाहाबाद बैंक) को धोखा दिया है। जिससे बैंक को 31.88 करोड़ रुपये का गलत नुकसान हुआ

Jagran Hindi News – news:national