दिल्ली स्वच्छता अभियान तेज करे : केंद्र

नई दिल्ली
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप पुरी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि स्वच्छ भारत कोष के तहत साल 2015 में दिल्ली के लिए आवंटित 349.75 करोड़ रुपये में से 104.75 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसमें से अब तक सिर्फ 32.52 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए हैं।

पुरी ने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों की कमी के कारण लोगों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ता है। इससे शहर में स्वास्थ्य और सफाई के लिहाज से गंदगी का वातावरण पैदा होता है। पुरी ने केजरीवाल से स्वच्छ भारत अभियान को लागू करने के लिए प्रभावी नीति और कार्ययोजना बनाने का अनुरोध किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News