थिएम को हराने पर बोले राफेल नडाल- प्रदर्शन से संतुष्ट हूं

मोनाको
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में डोमिनिक थिएम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। नडाल ने ऑस्ट्रिया के थिएम को आसानी से लगातार सेटों में 6-0, 6-2 से शिकस्त दी। नडाल ने जीत के बाद अपने प्रदर्शन पर संतुष्टि जाहिर की।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, शुक्रवार को विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी ने केवल एक घंटे सात मिनट में ही आस्ट्रिया के थिएम को हराया। ‘एटीपी वर्ल्ड टूर’ वेबसाइट ने नडाल के हवाले से लिखा, ‘मेरे मैच का नतीजा शानदार रहा लेकिन यह सामान्य नहीं था। वह विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, खासकर क्ले कोर्ट पर वह बहुत अच्छा खेलते हैं।’

नडाल ने कहा, ‘यहां मेरा मानना है कि मैंने अच्छा खेल दिखाया। मैंने बैकहैंड, फोरहैंड, सर्विस पर आक्रामक रुख अपनाया। मैं अच्छा डिफेंस कर रहा था और मेरे रिर्टन भी बेहतरीन रहे। एक मुश्किल प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मुझे अच्छा नतीजा मिला।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे थिएम के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि वह मेरे अच्छे मित्र हैं। मैच मुश्किल था लेकिन मैं जानता था कि वह क्ले कोर्ट सत्र के दौरान हर खिताब के लिए लड़ेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates