ट्रम्प इस साल के आखिर में दान करेंगे सैलरी, 2.65 Cr रु. सालाना पाएंगे US प्रेसिडेंट

वॉशिंगटन.  अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प इस साल के आखिर में अपनी एनुअल सैलरी दान करेंगे, जो करीब 4 लाख डॉलर यानी करीब 2 करोड़ 65 लाख रुपए है। व्हाइट हाउस ने इसके लिए मीडिया से मदद करने की अपील की है। बता दें कि ट्रम्प अक्सर मीडिया की आलोचना करते रहे हैं। यूएस के लोगों के लिए किया फैसला…     – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, व्हाइट हाउस के स्पोक्सपर्सन सीन स्पाइसर ने सोमवार को अपनी डेली ब्रीफिंग में रिपोर्ट्स से कहा, "प्रेसिडेंट का इस साल के आखिर में अपनी सैलरी डोनेट करने का इरादा है। उन्होंने अमेरिकी लोगों के लिए यह फैसला किया है।" – "उन्होंने यह अपील की है कि आप (मीडिया) यह तय करने में उनकी मदद करें कि सैलरी किसे दान में दी जाए।"  – व्हाइट हाउस के इस बयान को अनयूजअल (असामान्य) बयान कहा जा रहा है क्योंकि शपथ लेने के बाद से ट्रम्प ने कई बार यूएस मीडिया को निशाने पर लिया है।    व्हाइट हाउस ने और क्या कहा? – सीन स्पाइसर ने कहा, "ट्रम्प चाहते हैं कि व्हाइट हाउस का प्रेस कॉर्प, किसी ऐसी चैरिटी को खोजने में मदद करे जिसे वे अपना वेतन दान कर सके। अगर…

bhaskar