टी-20 वर्ल्डकप- सुपर 8 का तीसरा मैच भारत Vs अफगानिस्तान:रोहित ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया, IND को अब तक नहीं हरा सका AFG

टीम इंडिया आज अपना पहला सुपर-8 मैच अफगानिस्तान से खेलेगी। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम में मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव की वापसी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक अजेय है, जबकि अफगानिस्तान पिछला मुकाबला वेस्टइंडीज से हार चुकी है, लेकिन इस मुकाबले के रोमांचक होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। वजह है इसी साल 17 जनवरी को खेला गया अफगानिस्तान के भारतीय दौरे का तीसरा मैच। ये टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत थी। बेंगलुरु में मुकाबले का नतीजा 2 सुपर ओवर के बाद निकला था। तब टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार 2 सुपर ओवर हुए। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इंडिया: रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह। अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजाई, गुलाबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, राशिद राशिद खान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी। मैच डिटेल्स… सुपर 8ः भारत Vs अफगानिस्तान तारीख और स्टेडियमः 20 जून, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन समयः टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM भारत को वर्ल्ड कप में कभी नहीं हरा सका अफगानिस्तान

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर