जोए रूट ने की सहवाग के रेकॉर्ड की बराबरी

खेल डेस्क

इंग्लैंड के खिलाड़ी जोए रूट ने टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग के एक खास रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साल भर शानदार फॉर्म में रहे रूट ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हाफ सेंचुरी लगाई। इसी के साथ रूट एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी के सहवाग के रेकॉर्ड के बराबर आ गए हैं।

एक कैलेंडर साल में टेस्ट क्रिकेट में सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए रूट ने 13 हाफ सेंचुरी बनाई। सहवाग ने साल 2010 में यह कारनामा किया था। सहवाग ने 2010 में 13 टेस्ट हाफ सेंचुरी लगाकर सर विवियन रिचर्ड्स का रेकॉर्ड तोड़ा था। अब इस रेकॉर्ड के मामले में सहवाग और रूट सर विवियन रिचर्ड्स से आगे निकल गए हैं।

रूट के लिए 2015 बेहद शानदार रहा। टेस्ट मैचों में रूट ने 1385 रन बनाए। अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत रूट टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन भी बने।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi