जूते की बढ़ाना चाहते हैं उम्र तो अभी से फॉलो करें ये 12 TIPS

यूटिलिटी डेस्क।  महंगे शूज को लंबे समय तक चलाने के लिए उनकी केयर भी वैसे ही करनी पड़ती है। इसके अलावा इन्हें यूज करते समय भी कई सावधानी बरतनी चाहिए जैसे रोजाना एक ही जूते न पहनें, उन्हें धूप से बचाएं। नहीं तो इन्हें खराब होते देर नहीं लगती। कई बार देखभाल का गलत तरीका भी जूतों को समय से पहले ही नुकसान पहुंचा देता है। जूतों के डैमेज सोल पैरों के लिगामेंट्स को भी हार्म पहुंचा सकते हैं। इसलिए जूतों का रख-रखाव सही से करना चाहिए। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसे ही यूजफूल टिप्स जो आपके जूतों को दे सकते हैं लंबा जीवन।   महंगे शूज शू बॉक्स में नहीं रैक पर रखें। जानें ऐसे ही काम के टिप्स अगली स्लाइड्स में…

bhaskar