चीन में ‘मोटू’ किम जोंग का निकनेम वेबसाइटों पर बैन
|पेइचिंग
चीन में वेबसाइटें उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का मजाक उड़ाने वाले शब्दों को बैन करना शुरू कर दिया है। उत्तर कोरियाई तानाशाह के लिए चीन में ‘किम फैटी द थर्ड’ नाम का धड़ल्ले से इस्तेमाल होता था। उत्तर कोरिया की इस पर नाराजगी जाहिर करने के बाद चीन ने किम के निकनेम को वेबसाइटों पर बैन करने का आदेश दिया है।
चीन में वेबसाइटें उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का मजाक उड़ाने वाले शब्दों को बैन करना शुरू कर दिया है। उत्तर कोरियाई तानाशाह के लिए चीन में ‘किम फैटी द थर्ड’ नाम का धड़ल्ले से इस्तेमाल होता था। उत्तर कोरिया की इस पर नाराजगी जाहिर करने के बाद चीन ने किम के निकनेम को वेबसाइटों पर बैन करने का आदेश दिया है।
सर्च इंजन बैदु और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर इस हफ्ते चीनी भाषा में ‘जिन सैन पैंग’ सर्च करने पर कोई रिजल्ट नहीं दिख रहा है। किम जोंग उन उत्तर कोरिया के युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। वह किम परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं जो उत्तर कोरिया का शासक है।
उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम की वजह से चीन और उसके रिश्ते थोड़े खराब हुए हैं, लेकिन चीन में उसे एक संभावित सहयोगी के रूप में देखा जाता है। उत्तर कोरिया पर दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका और रूस के प्रतिबंधों के बावजूद चीन उसके साथ सीमित व्यापारिक रिश्ते बनाए हुए है और उसका कूटनीतिक तौर पर समर्थन जारी रखा है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें: China bans ‘fatty’ Kim Jong Un nickname on websites
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।