चीन में निर्माणाधीन पावर प्लांट दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हुई

पेइचिंग
चीन के जियांग्शी प्रांत में गुरुवार को निर्माणाधीन बिजली संयंत्र के कूलिंग टावर दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 पहुंच गई है जबकि कई घायल हुए हैं। दुर्घटना स्थानीय समय से सुबह लगभग सात बजे हुई थी।

सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार मलबे में अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव का काम जारी है। उल्लेखनीय है की चीन में औद्योगिक दुर्घटनाएं आम हैं और वहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है। इस साल अगस्त में एक कोयले प्लांट में विस्फोट में 21 लोग मारे गए थे।

गुरुवार रात तक 68 मृतकों की पहचान हो चुकी है। मरने वालों में ज्यादातर युवा हैं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्थानीय अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य और तेज करने को कहा है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि करीब 200 बचावकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं। इसके अलावा 212 सेना के जवान भी राहत और बचाव में मदद कर रहे हैं। गौरतलब है कि दुर्घटनाग्रस्त प्लांट सरकारी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें