घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगी सानिया

कोलकाता
भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा दाएं घुटने में चोट के कारण अगले माह होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगी। सानिया मिर्जा अपने घुटने की सर्जरी करवा सकती हैं। सानिया जिस समस्या से जूझ रहीं है, उसका नाम जंपर्स नी (घुटना) है, जिसमें घुटने में सूजन या दूसरे कारणों से दर्द महसूस होता है। सनिया ने 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर महिला युगल में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

यहां प्रेमजीत लाल आमंत्रण टूर्नमेंट के फाइनल मुकाबले के लिए पहुंची सानिया ने कहा कि उन्हें घुटने की सर्जरी करवानी पड़ सकती है और वह रोजर फेडरर की तरह वापसी करना चाहेंगी। उन्होंने कहा, ‘यह गंभीर है। शायद सर्जरी करवानी पडे़। मैं कुछ महिने के लिए खेल से दूर रहूंगी।’ सानिया ने कहा कि चोट के कारण चलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन खेलते समय दर्द होता है।

यह भी पढ़ें: विरुष्का को सानिया मिर्जा ने दी यह खास सलाह

उन्होंने कहा, ‘मुझे चलने में कोई परेशानी नहीं हो रही लेकिन खेलते समय जब मुझे मुड़ना होता है, तो काफी परेशानी होती है। मैं सीधा दौड़ सकती हूं, लेकिन मुड़ने में दिक्कत हो रही है। मेरे डॉक्टर्स ने मुझे कुछ महीनों का ब्रेक लेने की सलाह दी थी और इसके बाद देखना था कि कैसा महसूस हो रहा है। इसके बाद ही सर्जरी या इंजेक्शन की प्रक्रिया पर फैसला होना था। दो महीने बाद जब मैं उनसे मिली तो दर्द कम नहीं हुआ था।’

उन्होंने कहा, ‘अब मुझे फैसला करना है। यह जरूरी है, हालांकि आगे क्या होगा यह मैं नहीं बता सकती। इसलिए मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं दिखूंगी। मुझे वापसी करने में कम से कम 2 महीने का समय लगेगा।’ राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है तब तक मैं ठीक हो जाऊंगी। लोग जब भी मुझ से मेरी योजना के बारे में पूछते है, तो मैं यही कहती हूं कि एक टेनिस खिलाड़ी के तौर पर आप अपने स्वास्थ्य के बारे में नहीं जानते, हमें नहीं पता होता है उस दौरान ठीक होंगे या नहीं। अभी एक साल का समय है और कुछ भी हो सकता है। उम्मीद है कि फिर से स्वस्थ होकर मैं खेल सकूंगी।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates