ओलिंपिक-2032 की दावेदारी पेश कर सकता है भारत

नई दिल्ली
इस वर्ष अगस्त में इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों के लिए अब तक ऐथलीट और अधिकारियों समेत 2370 सदस्यों का नामांकन किया गया है। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) की शनिवार को यहां हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में इसकी जानकारी दी गई। बैठक में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के प्रदर्शन की भी समीक्षा की गई।

आईओए के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आईओए ने कई महत्वपूर्ण घोषणांए भी की। इनमें 2021 में होने वाले आईओसी कांग्रेस या फिर उसके बाद होने वाले युवा ओलिंपिक खेल 2026, एशियाई खेल 2030 और ओलिंपिक खेल 2032 की मेजबानी करने के लिए आधिकारिक तौर पर रूचि दिखाने की भी घोषणा शामिल हैं।

बत्रा ने कहा, ‘इस बैठक में हमने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इंटरनैशनल टूर्नमेंटों की मेजबानी के लिए नई समिति और आयोग बनाने की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा 18वें एशियाई खेलों के लिए खिलाड़ियों और अधिकारियों की की एक लंबी सूची आयोजनकर्ताओं को सौंपी गई है, लेकिन विभिन्न संघों द्वारा अंतिम चयन के बाद हम इसे और छोटा करेंगे।’

आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘खेल राष्ट्र के रूप में अपनी महत्वाकांक्षाओं को हासिल करने में सहायता के लिए हमने अतिरिक्त समितियां और नए आयोग स्थापित किए हैं। आईओए के लिए यह जरूरी है कि प्रत्येक समीक्षा के लिए एक कार्य बिंदू हो और वैश्विक टूर्नमेंट के लिए पूरी तरह से प्रक्रियाओं का पालन किया जाए।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News