ग्रेनो वेस्ट में बनेंगे छह सब स्टेशन

सुधीर कुमार, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने की तैयारी कर रहे 10 लाख लोगों के लिए खुशखबरी। जल्द ही ग्रेनो वेस्ट नो पावर कट जोन बन जाएगा। अथॉरिटी और ग्रेटर नोएडा को बिजली सप्लाई करने वाली नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) संयुक्त रूप से 220 केवी का एक और 33 केवी के 5 नए सब स्टेशन बना रही हैं। 220 केवी के सब स्टेशन से पूरे ग्रेनो वेस्ट को 24 घंटे बिजली दी जा सकेगी। एनपीसीएल ने अथॉरिटी में इन सब स्टेशनों को बनाने का प्रस्ताव अक्टूबर में भेजा था, जिसे अथॉरिटी ने मंजूर कर लिया है। इनकी डेडलाइन 2017 है। एनपीसीएल के मैनेजर समरजीत मोहंती ने बताया कि इन्हें बनाने के लिए डेडलाइन दिसंबर 2017 है। उन्होंने बताया कि 220 केवी के सब स्टेशन से पूरे ग्रेनों वेस्ट में बिजली दी जा सकेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार