ग्रेनो अथॉरिटी अपनी सेवाओं को जल्द करेगी ऑनलाइन

वरिष्ठ संवाददाता, ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अपनी सेवाओं को ऑनलाइन करने में जुटा है। इस मामले में अथॉरिटी के सीईओ ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की है। सीईओ का कहना है कि नोएडा अथॉरिटी की तर्ज पर ग्रेनो अथॉरिटी में भी अधिकतर सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ दीपक अग्रवाल ने जॉइन करने के साथ ही ग्रेनो अथॉरिटी से अलॉटियों को मिलने वाली सेवाओं को ऑनलाइन करने की बात कही थी। अब इस पर काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार को सीईओ ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसमें प्लानिंग, प्रोजेक्ट, प्रॉपर्टी, लॉ व अर्बन सर्विसेज के अधिकारी शामिल हुए। सीईओ ने बताया कि विभागों के सभी काम कंप्यूटराइज्ड हैं। अब इन्हें ऑनलाइन करने की जरूरत है। इस काम में अथॉरिटी का आईटी डिपार्टमेंट की मदद ली जाएगी। सीईओ ने कहा कि फर्स्ट फेज में वॉटर बिल, नक्शा पास कराना, ट्रांसफर मेमोरेंडम व कुछ एनओसी की सर्विसेज को ऑनलाइन किया जाएगा। इस मामले में जल्द ही अफसरों की फिर से मीटिंग बुलाई जाएगी। इस मीटिंग में सर्विसेज ऑनलाइन करने के लिए विभागों की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times