ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों से सौतेला बर्ताव: विजेंद्र
|नई दिल्ली
विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि राजधानी की करीब 2 हजार ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में रहने वाले लोगों के साथ दिल्ली सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। इन सोसायटियों में करीब 20 लाख लोग रहते हैं, लेकिन सोसायटी के अंदर मेंटिनेंस, सड़कें, पार्क, सीवर, ड्रेनेज पर होने वाला करोड़ों रुपये का खर्च सोसायटियों में रहने वाले लोगों को उठाना पड़ता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन सोसायटियों में रहने वाले लोगों से सरकार बिजली, पानी व स्ट्रीट लाइट का बिल कमर्शल रेट पर वसूलती है। दूसरी ओर डीडीए, एफएफएस, केंद्र व राज्य सरकार के हाउसिंग कॉप्लेक्स में यह खर्च सरकार ही उठाती है। गुप्ता ने कहा कि इस मामले को लेकर 17 अगस्त, 2015 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा था। करीब 3 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मुद्दे पर जल्द ही कदम नहीं उठाए तो बीजेपी विधायक दल इसे 18 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में उठाएगा और काम रोको प्रस्ताव भी लेकर आएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।