गुलमर्ग में 2 फीट, शिमला में 10 cm गिरी बर्फ; श्रीनगर-जम्मू NH बंद, उड़ानों पर भी असर

नई दिल्ली/शिमला/श्रीनगर.    कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में फिर भारी बर्फबारी हुई है। गुलमर्ग में रविवार रात 53 cm (करीब 2 फीट) बर्फ गिरी। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है। उड़ानों पर भी असर पड़ा है। वहीं शिमला, कुफरी और नरकंडा में सोमवार सुबह 7 बजे 10-15 और 20 cm स्नोफॉल रिकॉर्ड किया गया। इस बीच, दिल्ली के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। मिनिमम टेम्परेचर 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा। विजिबिलिटी 800 मीटर तक पहुंची…   – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली के पालम और सफदरजंग में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 2200 और 1200 मीटर रिकॉर्ड की गई। सुबह 8.30 बजे दोनों जगह विजिबिलिटी 1000 और 800 मीटर तक पहुंच गई। – रेलवे ऑफिशियल ने बताया कि 17 ट्रेनें कई घंटे देरी से चलीं, 6 ट्रेनों को रि-शेड्यूल करना पड़ा जबकि 2 ट्रेनें कैंसल कर दी गईं।   कश्मीर में कहां-कितनी बर्फबारी? – श्रीनगर और कश्मीर के 2 अन्य शहरों में रविवार रात से बर्फबारी शुरू हुई जो सोमवार सुबह तक जारी रही। – जवाहर सुरंग और श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे से लगे बाकी इलाकों के पास करीब 2 फीट बर्फबारी हुई।  -…

bhaskar