गनपॉइंट पर लोहा कारोबारी से 37.50 लाख रुपये लूटे

गाजियाबाद

थाना सिहानी गेट स्थित नेहरू नगर में गुरुवार देर रात बाइक सवार 5 बदमाशों ने लोहा कारोबारी से 37.50 लाख रुपये लूट लिए। 2 बाइकों पर आए 5 बदमाशों ने गनपॉइंट पर वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कारोबारी और उनके दो कर्मचारियों को घायल कर फरार हो गए।

खास बात यह है कि वारदात नासिरपुर पुलिस चौकी से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हुई। एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि बदमाशों के पास कारोबारी के बारे में पूरी जानकारी थी। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही लूट का खुलासा हो जाएगा।

नेहरू नगर-2 सी में रहने वाले लोकेश शर्मा का उद्योग कुंज में लोहे का कारोबार है। गुरुवार देर रात लगभग 9:30 बजे वह अपने दो कर्मचारियों सरताज और सरफराज के साथ ऑफिस से घर लौट रहे थे। उन्होंने अपनी सेंट्रो कार सरताज को दे दी थी। जबकि वह सरफराज के साथ स्कूटी पर थे। उनके पास 37.50 लाख रुपये से भरा बैग था। लोकेश के अनुसार जब वह नासिरपुर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से काले रंग की दो बाइकों पर आए 5 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और गनपाइंट पर उनका बैग छीनने लगे। बैग नहीं छोड़ने पर पांचों बदमाश उनसे भिड़ गए और उन्हें और सरफराज को पीट-पीटकर सड़क पर लिटा दिया। इस बीच सरताज भी सेंट्रो कार से वहां पहुंच गया। उसने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर गांधीनगर की ओर फरार हो गए। इसके बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिले के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पूरे इलाके में चेकिंग करवाई गई, लेकिन बदमाशों का कहीं सुराग नहीं लगा।

एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकेश के बैग में इतने रुपये हैं, इसकी जानकारी बदमाशों को कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। टीम का गठन कर दिया गया है। दोनों कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times