गडकरी का सपना- ऐसे ब्राजील जैसा बनेगा यूपी

महाराजगंज
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित किया। यही नहीं उन्होंने यूपीवासियों के जेहन में ब्राजील का एक ख्वाब रख दिया।

कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा, ‘ब्राजील जैसी जगहों पर आप अपनी गाड़ी की टंकी में 100 फीसदी डीजल भराते हैं या फिर 100 एथनॉल भराते हैं। दरअसल, आपके पास दोनों ही विकल्प हैं। यदि ऐसा ही उत्तर प्रदेश में हो जाए तो निश्चित तौर पर इकॉनमी बदल जाएगी। मेरा यह सपना है कि लोगों की गाड़ियां एथनॉल से चलें।’

गडकरी को याद आए अटल
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि 6 लाख गांवों में से 1 लाख गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क से जुड़ चुके हैं और इस परिवर्तन के असली हकदार अटल बिहारी वाजपेयी हैं।

315 करोड़ की दी सौगात
बता दें कि केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एनएच 730 के लोकार्पण के मौके पर महाराजगंज पहुंचे थे। उन्होंने जिले को 315 करोड़ की सौगात भी दी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर