प्रतिकूल भावनाओं पर ऐसे पायें नियंत्रण, नकारात्मक दृष्टिकोण से मिल जाएगी निजात

जब आप शांतिपूर्वक क्रियाशील होते हैं तो आप कुछ भी करने की ठान लेते हैं। आप उसे पूरा कर सकते हैं क्योंकि मन निर्मल है। शांत सकारात्मक मानसिक क्रियाशीलता नवजीवन देने वाली होती है। ठिन परिश्रम से डरें नहीं। इससे कभी किसी की हानि नहीं हुई।

Jagran Hindi News – news:national