क्या मंगल पर मिल गया पानी? आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा एलान कर सकती है नासा

वॉशिंगटन. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा जल्द ही मार्स एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम से जुड़ा बड़ा खुलासा कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नासा ने रेड प्लैनेट (मंगल) पर पानी खोज लिया है। नासा सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही है। स्पेस एजेंसी ने वादा किया है कि वह इस कांफ्रेंस में बड़ा खुलासा करेगी।    लुजेंद्र की बात पर लग सकती है मुहर मंगल पर पानी मिलने की संभावना जोर इसलिए पकड़ रही है क्योंकि नासा ने इस अनाउसमेंट में लुजेंद्र ओझा नाम के पीएचडी स्टूडेंट के शामिल होने की बात कही है। 2011 में ग्रैजुएट हुए 21 वर्षीय लुजेंद्र ने मंगल पर पानी के संभावित लक्षण खोजे हैं। बता दें कि वैज्ञानिकों को मंगल के ध्रुवों पर जमे हुए पानी की जानकारी तो पहले से है, लेकिन इसे लिक्विड फॉर्म में खोजा जाना अभी बाकी है।   ओझा ने बताया था, भाग्यशाली दुर्घटना एरिजोना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ओझा को 'दुर्घटनावश' पहली बार इस बात के प्रमुख सबूत मिले थे कि मंगल पर लिक्विड फॉर्म में पानी मौजूद है। प्लैनेट की सतह की तस्वीरों की स्टडी के बाद उन्हें इस बात के सबूत मिले…

bhaskar